पलिया तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने प्रधान पर अपने चहेतों को राहत सामग्री देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। मरूआ पश्चिम ग्राम पंचायत के छेदनीपुरवा व इटैया के ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि बाढ़ में उनके घर में पानी भरा था लेकिन ग्राम प्रधान ने अपने चहेतों को ही राहत सामग्री वितरित कर दी और उनको नहीं दी। प्रधान से कहने पर प्रधानपति गाली देकर भगा देते हैं।
प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह को महिला व पुरूष ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह इटैया और छेदनीपुरवा के ग्रामीण हैं जो कि ग्राम पंचायत मरूआ पश्चिम में आता है और बाढ़ के समय यहां काफी पानी भर गया था। आरोप है कि बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया है लेकिन प्रधानपति द्वारा अपने कुछ चहेतों को बाढ़ राहत सामग्री दे दी गई हैं, जिनके घरों में पानी भी नहीं भरा था। प्रधान से जब उनके घर पर राहत सामग्री के लिए कहने गए तो आरोप है कि प्रधानपति ने गाली देकर भगा दिया। मामले में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने कहा कि कई ऐसे गांव हैं जिनके घरों में पानी नहीं भरा है वह भी राशन किट मांग रहे हैं। लेकिन अगर हकीकत में पानी भरा है तो लेखपाल दोबारा सर्वे कराकर राहत सामग्री वितरित कराई जाएगी। प्रधान से भी जवाब लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ