rape accused dies: क्राइम सीन की घटना स्थल पर जाते समय दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में तालाब में छलांग लगा दी, जिससे उसकी तालाब में डूब कर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक असम के नागांव जनपद अंतर्गत धींग में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तफज्जुल इस्लाम को पुलिस ने हिरासत में लिया था। शनिवार के सुबह 4:00 बजे पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर क्राइम सीन के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने रास्ते में तालाब के पास पुलिस के हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए तालाब में छलांग लगा दी।
बता दे की सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर पूरे असम में विरोध प्रदर्शन हो रहा था, नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म ने लोगों की आत्मा को झकझोर के रख दिया था।
ट्यूशन से घर जाने के दौरान हुई थी घटना
धींग इलाके में ट्यूशन से घर लौटने के दौरान 14 वर्षीय नाबालिग के साथ रास्ते में तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। बदहवास हालत में नाबालिग सड़क के किनारे पड़ी मिली थी।
कल हुआ था प्रदर्शन
नाबालिग से हुए विभीत्स घटना से पूरा धींग इलाका सहम उठा था, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था। घटना की जानकारी मिलने पर स्टूडेंट यूनियन ने बंदी का आह्वान किया था, जिससे सभी दुकानों प्रतिष्ठानों के व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। लोगों की मांग थी कि महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
बोले एसपी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में नागांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के उपरांत घटनास्थल पर जाने के दौरान आरोपी ने पुलिस के कस्टडी से भागने का प्रयास किया। इस दौरान वह एक तालाब में गिर गया। तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी गई। मौके पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। घंटो तलाशी के बाद तालाब से आरोपी का शव बरामद हुआ। आरोपी को भागने से रोकने के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया है। मृतक मुख्य आरोपी था, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द से जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ