उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व प्रधान और बीडीसी के बीच खूनी संघर्ष हो गया, गोली चलने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना में शामिल एक व्यक्ति की वारदात को देखकर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हीरापुर मेंं घटित घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट 👇 pic.twitter.com/s8VfDAKfjU
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 19, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन दुकान लगाने को लेकर दिन में पूर्व प्रधान और बीडीसी के बीच मामूली विवाद हुआ था, इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर कमेंट भी की थी, लेकिन दिन में जैसे तैसे करके विवाद समाप्त हो गया, दिन में हुई बात को लेकर रात के 11:30 बजे दोनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें पूर्व प्रधान ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना कोतवाली देहात अंतर्गत राजनीतिक रूप से साथ रहने वाले हरेंद्र बीडीसी और रविंद्र पूर्व बीते दिनों आपसी मनमुटाव के कारण अलग हो गए थे। दोनों के अंदर एक दूसरे के प्रति प्रतिद्वंद्विता की भावना थी। सोमवार को दिन में मिठाई की दुकान लगाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान लोगों की हस्तक्षेप से विवाद शांत हो गया था, लेकिन रात के 11:30 बजे दोनों में फिर से विवाद उत्पन्न हो गया। तब पूर्व प्रधान रविंद्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी, जिससे बीडीसी के तरफ से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने हायर मेडिकल सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हो रहे खूनी संघर्ष को देखकर पूर्व प्रधान रविंद्र के पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति के शरीर में कोई गहरी चोट नहीं आई है, व्यक्ति के मौत का कारण हार्ट अटैक का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल यह बात पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगी।
वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मौके से पूर्व प्रधान रविंद्र को गिरफ्तार कर उसके लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में लेते हुए चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। उनसे भी मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में स्वतः मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली चलाने वाले पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है, मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। पुलिस के द्वारा स्वतः मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ