पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के नवाबगंज- मनकापुर मार्ग पर सिरसा फार्म के बगल सब्जी के खेत मे बीती 20 जुलाई की सुबह करीब 07 बजे खून से लथपथ एक अज्ञात युवक शव व सडक किनारे बाइक मिला था।इस घटना का खुलासा प्रभारी थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने किया ।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के सामने नवाबगंज मनकापुर मार्ग पर सिरसा फार्म के बगल सब्जी के खेत मे मिले युवक के शव कि शिनाख्त के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया था लेकिन उस दौरान सफलता नहीं मिल पाई थी। घटनास्थल पर फोरेंसिंक टीम, सर्विलांस एंव स्वाट की टीम ने भी बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया था। उस समय तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने शव के पास मिली बाइक के आधार पर हत्या के इस मामले की जांच शुरू की थी। लेकिन सफलता हासिल होने से पहले करनैलगंज से तबादला होकर आये प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने थाना की कमान संभाल ली। प्रभारी निरीक्षक ने घटना को लेकर तेजी दिखाई तथा घटनास्थल पर बार बार टीम के साथ जाकर रेकी किया और घटना का खुलासा करने मे सफलता पाई। इस घटना के बाबत उन्होंने बताया कि सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने की मदद से पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के सूत्रधार वजीरगंज थाना क्षेत्र के धनेश्वर पासवान के रुप मे कर को हिरासत में ले लिया है। अन्य सहयोगियों की तलाश अभी जारी है, थानाध्यक्ष के प्रयासों और तेजी की लोग काफी सराहना कर रहे हैं ।
प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या
मृतक युवक की पहचान अख्तर ग्राम पुरैना बाजी थाना उतरौला जनपद बलरामपुर के रुप में हुई है। अख्तर एक हिस्ट्रीशीटर था। करीब 15 वर्ष पूर्व अख्तर की मुलाकात गोंडा जेल में वजीरगंज थाना क्षेत्र के धनेश्वरपुर के पकडिहवा निवासी उदयभान पासवान की पत्नी से हुई थी। जेल में जब उदयभान की पत्नी मीना मुलाकात करने जाती थी तो वहां उसकी मुलाकात अख्तर से भी होती थी। अख्तर उदयभान से पहले जेल से रिहा हो गया था। उसके बाद वह उदयभान के घर आने-जाने लगा। मुलाकातों का यह दौर प्रेम प्रसंग में बदल गया और अख्तर बराबर उदयभान की पत्नी से मिलने उसके घर आता-जाता रहा। वहीं जेल से रिहा होने पर जब उदयभान को दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी हुई तो वह तिलमिला उठा। हत्या वाली रात अख्तर जब फिर मीना से मिलने पंहुचा तो उदयभान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अख्तर की निर्मम रूप से हत्या कर दी और उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस उदयभान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण करने का भरोसा दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ