Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मौत का कुँआ बनी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना



रमेश कुमार मिश्रा 

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के पकड़ी बाजार से पीडी बन्धा को जोड़ने वाली प्रधान मंत्री ग्राम सड़क जगह जगह गडढ़ो में तब्दील हो गई है जहाँ कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।


बता दे की तरबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार से जमथा गाँव होते हुए धनौली सराँवा ग्राम पंचायत को जोड़ते हुए प्रधान मंत्री ग्राम सड़क सीधे गभौरा पीडी बन्धा पर पहुँचती है, जिससे होकर हजारो लोग रोज आते जाते है सड़क के बगल बसे लगभग पचास गाँव का मुख्य मार्ग है जिससे होकर तहसील से जिला तक का सफर तय करते है। ग्रामीण लेकिन सड़क की हालात बहुत ही दयनीय बनी हुई है। जिसमे बड़े बड़े गडढ़े इस बात का संकेत कर रहे है, कि इस सड़क पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।


सर्वागॠषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौली के प्रधानाचार्य नरसिंह नरायन मिश्र ने बताया की इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नही है। सड़क के बगल स्कूल होने से सभी बच्चे इस टूटी हुई सड़क से आते है, जिस पर खतरा बना हुआ है, क्यों कि कई लोग सड़क के इन गडढ़ो में गिर कर घायल हो चुके है, सरकारी राशन लदी ट्राली पाँच दिन पहले पलट गई थी, जिसे जेसीबी से निकाला गया है, बड़े बड़े गडढ़े 10 फुट की गहराई तक है।लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नही दे रहे है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे