Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस से आरोपी का मारपीट करते वीडियो वायरल



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में युवक को पकड़ने गई पुलिस से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जवान से मारपीट करते हुए वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है। 


हैरानी भरा वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के नागफनी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि दसवां घाट में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर लोगों से मारपीट करते हुए गाली गलौज कर रहा है। जिस पर अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नागफनी पुलिस आरोपी को समझा बुझाकर वहां से हटाने के उद्देश्य पहुंची थी तब, आरोपी ने पुलिस से भी मारपीट शुरू कर दी। साथ में मौजूद पुलिसकर्मी के सहयोग से आरोपी को पुलिस अपने साथ पुलिस स्टेशन ले आई।

इंटरनेट पर वायरल वीडियो

 इंटरनेट पर 1 मिनट 17 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि सिपाही एक हाथ से फोन को कान पर लगाए हुए किसी से बात कर रहा है, दूसरे हाथ से आरोपी को पकड़े हुए हैं, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी लगातार सिपाही से मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी हुई है, वहीं आरोपी सिपाही पर बार-बार थप्पड़ से हमले कर रहा है। सिपाही आरोपी को अपने साथ लेकर जाने की कोशिश करता है तब, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी बार बार खंभे पकड़ कर जोर आजमाइश करता हुआ दिखाई पड़ता है। हालांकि साथ में मौजूद पुलिसकर्मी के सहयोग से आरोपी को पुलिस बाइक पर बैठाने में कामयाब हो जाती है। 

हुई बड़ी कार्यवाही 

मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागफनी थाना क्षेत्र के दसवां घाट में एक व्यक्ति के द्वारा लोगों से मारपीट व गाली गलौज की जानकारी मिलने पर नागफनी पुलिस से सिपाही आकाश मौके पर पहुंचा, जहां मोहित उर्फ टाटा नाम का आरोपी लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहा था। इस दौरान आरोपी को सिपाही आकाश के द्वारा समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना सिपाही के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे