Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया : पोखरे में डूब कर युवती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत छपिया थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती पोखरे में डूब गई। देर शाम तक उसकी खोजबीन चलती रही, शुक्रवार को पोखरे से शव बाहर निकाला गया।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर गांव में रहने वाले कन्हैया लाल यादव की 21 वर्षीय पुत्री करिश्मा यादव भैंस को बांधने के लिए जा रही थी, इस दौरान करिश्मा को भैंस खींचते हुए पोखरे के तरफ भाग गई। जब तक करिश्मा भैंस को रोक पाती तब तक भैंस ने उसे खींच लिया, पोखरे पर पैर फिसलने से वह डूब गई।

घर में मचा हाहाकार

करिश्मा के पोखरे में डूबने की जानकारी मिलते ही घर वालों में हड़कंप मच गया, परिवार वाले दौड़ते हुए पोखरे पर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से करिश्मा को पोखरे में खोजने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिली।

SDRF की बुलाई गई टीम

मामले में छपिया पुलिस को सूचना दी गई, करिश्मा को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई।एसडीआरएफ दल में शामिल आदित्य रॉय सिंह, आफ़ताब हुसैन,सलमान अख्तर रजा और अनिकेत शर्मा ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला।

जलकुंभी में फंस गई थीं करिश्मा

एसडीआरएफ टीम ने करिश्मा के शव को पोखर में जमे जलकुंभी के बीच से निकाला है, आशंका व्यक्ति जा रही है कि भैंस ने करिश्मा को जब खींचा, तब करिश्मा के हाथ से भैंस की रस्सी छूट गई और वह गहरे पानी में गिरकर जलकुंभी में फंस गई होगी। उसके हाथ से रस्सी नहीं छूटती तो भैंस के निकलने के साथ वह भी जलकुंभी से बाहर हो गई होती।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पानी से शव के बाहर निकलते ही घर वालों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख पुकार से पूरा पोखरा दहल गया। पुलिस ने पंचायतनामा के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

बड़ी बेटी थी करिश्मा

बताया जाता है कि करिश्मा से छोटे एक भाई और तीन बहने हैं, करिश्मा के पिता कन्हैया यादव रोजी रोजगार के सिलसिले में महाराष्ट्र गए हुए थे, बेटी के बारे में सूचना मिलने पर वह घर के लिए रवाना हो गए हैं। 

बोले इंस्पेक्टर 

छपिया थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने दूरभाष पर बताया कि कल शाम को युवती पोखरे में डूब गई थी, शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम से शव को बाहर निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे