उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को सुबह पति ने पुलिस को फोन करके पत्नी से लूट के उपरांत हत्या करने की जानकारी दी। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस हिरासत में आरोपी पति
लूट के बाद हत्या की घटना की खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित हो गई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान पुलिस ने कई बार घायल पति से भी पूछताछ किया। लेकिन पति अपने किसी एक बात पर कायम नहीं रह सका। देखते ही देखते 5 घंटे गुजर गए। पति से सख्ती से पूछताछ की, जिस पति टूट गया। उसने पत्नी की हत्या कर खुद को घायल करने की बात बताई।
क्या है पूरा मामला
जिले के उझानी थाना अंतर्गत राजनगर कॉलोनी के रास्ते में मानकपुर गांव का रहने वाले सरताज ने अपनी पत्नी निदा की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी घायल कर लिया। पत्नी की हत्या करने के बाद सरताज ने पुलिस को फोन करके बताया कि बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट करते हुए उसकी पत्नी की हत्या कर दी है। इस दौरान वह भी घायल हो गया है।
दर्जी का काम करता था सरताज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरताज पेशे से दर्जी था, दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में रहकर एक जींस की फैक्ट्री में काम करता था। कुछ माह पहले वह अपनी पत्नी निदा दिल्ली ले गया था। दिल्ली में ही सरताज ने पत्नी की हत्या करने के लिए योजना बना डाली थी। जानबूझकर बस में पत्नी की मोबाइल को छोड़ दिया।
पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था
पुलिस के पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसके पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था, पत्नी हमेशा पति में ही दोष बताती थी। बच्चे को लेकर वह अक्सर ताना दिया करती थी। इसी कारण से परेशान होकर उसकी हत्या कर दूसरा निकाह करना चाहता था।
4 वर्ष पूर्व हुआ था निकाह
निदा उर्फ समरीन का सरताज से 4 वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। लेकिन अब तक उन्हें संतान का सुख प्राप्त नहीं हुआ था। इसके लिए उन्होंने चिकित्सकों का भी सहारा लिया, तमाम इलाज के बावजूद भी सफलता नहीं मिली थी।
मोबाइल से तरीका जानकर की हत्या
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के लिए उसने दिल्ली में ही सर्जिकल दस्ताने और एक चाकू खरीदा था। घटना को अंजाम देने के लिए सोमवार की रात 10:00 बजे पत्नी को लेकर गांव जाने के लिए बस में सवार हो गया। मोबाइल में देखे गए तरीके को अपनाते हुए सुनसान स्थान का चुनाव करते हुए मुख्य मार्ग की जगह राजनगर कॉलोनी के तरफ चला गया।
पहले गला दबाया
आरोपी ने बताया कि मोबाइल से मिली जानकारी के हिसाब से पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की लेकिन उसकी सांस नहीं टूटी। तब चाकू से गले पर वार कर दिया। पत्नी की मौत के बाद खुद को भी घायल कर लिया। इसके बाद लूट की कहानी बताई।
5 घंटे में लूट का पर्दाफाश
एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि मृतका के पति सरताज ने घटना के 5 घंटे के भीतर पूछताछ के दौरान कई बार अपना बयान बदला। जिससे उसे सख्ती से पूछताछ किया गया, तब उसने पूरी कहानी बता दी।
आरोपी के निशानदेही पर बरामद
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका की चेन सर्जिकल दास्ताना आदि बरामद कर लिया गया है।
मिलेगा इनाम
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महज 5 घंटे में घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम और उझानी पुलिस को दस हजार रुपए इनाम स्वरूप दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ