रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत मे हो रहा पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच चल रहा है, मतदाताओ की लम्बी लाईन लगी हुई है, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
बता दे कि तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत सरांवा,व खानपुर में सामान्य पंचायत चुनाव है वही सीसौ ग्राम पंचायत में उप चुनाव हो रहे है जहाँ के ग्राम प्रधान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
तीनो ग्राम सभा मे दो दो प्रत्याशी होने से मुकाबला रोचक मोड़ में आ गया है। जहाँ आमने सामने सीधी टक्कर है, खानपुर ग्राम पंचायत में मतदाताओ की लाईन लगी हुई है। जो सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ शाम 5बजे तक चलेगा, 35वर्ष से ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे शेषदत्त तिवारी ने सीट पिछड़ी होने से गाँव की एक महिला को चुनाव मैदान में उतारा है, वही सामने गाँव के संजय यादव ने अपनी पत्नी को उतारकर चुनाव रोचक बना दिया है।
सराँवा ग्राम पंचायत के जिला पंचायत सदस्य अष्टभुजा मिश्र की पुत्र बहु मैदान मे है, जो लगभग 20 वर्षो से ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व कर रहे है, इनके सामने गाँव के साहू समाज ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारा है जहाँ चुनाव रोचक बना हुआ है।
सीसौ ग्राम पंचायत में हो रहे उपचुनाव में मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी के सामने जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्र की पत्नी चुनाव लड़ रही है।ये ग्राम पंचायत अति संवेदनशील है जहाँ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है।
अब देखना होगा की कौन बनेगा गाँव का राजा, किसके सिर बंधेगा ताज! सभी का भाग्य मतपेटियों में पांच बजे बन्द होगा, जो 8अगस्त को खुलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ