रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने के टक्कर में बाइक चला रहे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही दूसरे बाइक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उसे नजदीकी अस्पताल से जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा घाट ग्राम पंचायत के झामपुरवा गांव के पास तरबगंज नवाबगंज राजमार्ग पर प्लैटिना और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे बाइक चालक को गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। मृतक की पहचान बहराइच जनपद अंतर्गत बौन्डी थाना क्षेत्र के घुरेहरीपुर के मजरे भौरी गांव के रहने वाले पंकज कुमार गोस्वामी पुत्र सुरेश कुमार गोस्वामी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पंकज बाइक पर सवार होकर अयोध्या से नवाबगंज तरबगंज मार्ग होते हुए अपने घर बहराइच जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। दूसरे बाइक चालक की पहचान जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घाँचा बीकापुर गांव के रहने वाले 38 वर्षीय राजकुमार पुत्र शिव प्रसाद के रूप में हुई है।
बोले इंस्पेक्टर
दुर्घटना के बाबत तरबगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि दो मोटरसाइकिल की दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक बहराइच जिले का रहने वाला है। अयोध्या से वापस घर जा रहा था। वही दुर्घटना में तरबगंज थाना क्षेत्र के घाँचा बीकापुर गांव के रहने वाले राजकुमार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, स्थिति गंभीर होने के कारण से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है, मामले में परिजनों को सूचित किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ