पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा:उप कृषि निदेशक गोंडा के सौजन्य से कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय मक्का गोष्ठी आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को वेंकटाचार्य क्लब गोंडा में सम्पन्न हुई । किसान गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेहा शर्मा जिलाधिकारी गोंडा द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाह्न किया। एम. अरुन्मौली मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से मोटे अनाजों की खेती अपनाने का आवाह्न किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग, कृषि रक्षा इकाई, उद्यान विभाग आदि द्वारा लगाई गई कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने जनपद में संचालित कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। डा. डीके सिंह मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ने नैनो उर्वरकों के प्रयोग एवं महत्व, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने अरहर, बाजरा, मक्का, तिल एवं उर्द की उत्पादन तकनीक तथा धान में सम-सामयिक कार्य, डॉ.आशीष पांडेय फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन तकनीक आदि की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी ने खरीफ में बोई गई फसलों के आच्छादन एवं उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी दी। शोएब अख्तर डीडीएम नाबार्ड ने विभाग द्वारा देय वित्तीय सुविधाओं, वंशराज सिंह प्रतिनिधि जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक ने बैंकों द्वारा कृषकों को दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. टीजे पांडेय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, शिव शंकर चौधरी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित कृषि विभाग के राम सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, मदन यादव बीटीएम, वीरेंद्र यादव बीटीएम, पंकज चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। प्रगतिशील कृषकों रविशंकर सिंह, अनिल चंद्र पांडेय, जयप्रकाश तिवारी, अब्दुल अकील आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ