उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तो को तार तार करते हुए रिश्ते में मौसा ने भांजी को पहले प्रेम प्रसंग के जाल में फसाया, लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसका ब्याह तय हो गया, तब उसने भांजी की हत्या कर दी। युवती के शव को छुपाने के बाद आरोपी मौसा ने पुलिस को भी झांसा देने का नाकाम प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया।
दरअसल हरदोई जिले के शहर कोतवाली के शुगर मिल का रहने वाले मणिकांत द्विवेदी ने अपनी भांजी की हत्या करके उसके शव को निर्माणाधीन मकान के खंडहर में छुपा दिया था। आरोपी ने भांजी की लोकेशन को बदलने के लिए उसके मोबाइल को एक बस में रख दिया था जिससे पुलिस उस पर शक ना करके मोबाइल की लोकेशन की दिशा में घूमती रहे।
क्या है पूरा मामला
जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत विहगावां गांव के रहने वाले राम सागर पांडे पुत्र स्वर्गीय जागेश्वर ने 22 अगस्त को पुलिस में शिकायत किया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शुगर मिल का रहने वाला रिश्तेदार मणिकांत द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय शांति स्वरूप 19 अगस्त को 22 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया है। पीड़ित पिता ने यह भी कहा कि आरोपी पुत्री का रिश्ते में मौसा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस आरोपी मणिकांत द्विवेदी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई थी, पुलिस में उसके खिलाफ एफआईआर की भनक आरोपी को भी लग गई थी। इसलिए वह स्वयं 22/23 अगस्त की रात थाना कोतवाली शहर में पहुंच गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया जिससे पूरे मामले से पर्दाफाश हो गया।
हत्या कर छिपाया शव
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में भांजी की हत्या करके उसके शव को छुपा दिया है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया।
हत्या करने का कारण
पुलिस के पूछताछ में आरोपी मणिकांत ने बताया कि बीते दो वर्षों से उसका मृतका से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उसके पिता ने उसका विवाह दूसरी जगह तय कर दिया था, इसी बात से नाराज होकर अपने प्लाट पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से उसकी मोबाइल को चलती हुई बस में डाल दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ