मध्य प्रदेश के धार जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, 5 साल का मासूम जब पुलिस स्टेशन पहुंचा तब, उसकी परेशानी को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। मासूम बच्चे की शिकायत का वीडियो अब इंटरनेट पर ट्रेंडिंग में है।
मेरे पिता को गिरफ्तार कर लो...पुलिस स्टेशन पहुंचा पांच साल का बच्चा.#mp #vairal #Trending #पुलिस_स्टेशन_पहुंचा_5_साल_का_बच्चा pic.twitter.com/DFCDaEEeIH
— crime junction (@crimejunction) August 20, 2024
देखिए हैरानी भरा वीडियो
दरअसल आज के बच्चों पर आधुनिकता ने पूर्णतया कब्जा जमा लिया है। परिजन से ज्यादा बच्चे हाईटेक हो गए हैं। जिसका उदाहरण मध्य प्रदेश के धार में पुलिस चौकी पर देखने को मिला है। पिता के डांट से नाराज 5 साल का मासूम पुलिस चौकी पहुंच गया, जहां उसने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार करने की बात कही।
कहा जाता है कि पुलिस के पास जाने व वहां शिकायत दर्ज करवाने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है।कुछ लोग सीधे तौर पर पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी बात रखने में भी हिचकी महसूस कर जाते हैं। लेकिन महज 5 साल के मासूम ने बेझिझक पुलिस के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा बताते हुए पिता के खिलाफ शिकायत की।
दरअसल 5 साल के मासूम को पिता का डाँटना नागवार गुजरा, पिता के डांटने से नाराज मासूम घर के पास स्थित पुलिस स्टेशन पर रोते हुए पहुंच गया। मासूम बच्चे को पुलिस स्टेशन पर रोते हुए आता देख पुलिस वाले भी चौंक गए। मासूम सीधे पुलिस स्टेशन में जीएल शुक्ला के ऑफिस में पहुंचा। इस दौरान उप निरीक्षक जीएल शुक्ला ने उसे कुर्सी पर बैठाया। 5 साल के मासूम ने उप निरीक्षक से अपने पिता की शिकायत करते हुए कहा कि उनको बंद कर दो। उसके पिता उसको अक्सर नदी और सड़क के पास जाने से मना करते हुए डांटते रहते हैं। इसी कारण से उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने आया हूं।
5 साल के मासूम का यह वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों ट्रेडिंग में है। लोग मासूम के मासूमियत भरी शिकायत को देखकर हैरानी प्रकट कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ