अभी डेढ़ माह पूर्व ही सूरत से आए थे दम्पत्ति घर
खुर्शीद खान
सुल्तानपुर। पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने अंदर कमरा बंद कर फांसी लगा लिया। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया और पोस्टमार्टम में भेजा गया है। मंगलवार को दम्पत्ति सूरत जाने के लिए स्टेशन तक गए थे लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं होने पर घर लौट आए थे। ये घटना जयसिंहपुर के वैथू गांव की है।
गांव निवासी विनोद कुमार का पत्नी रोशनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद विनोद घर से निकल गांव की तरफ चला गया, कुछ समय बाद रोशनी ने परिजनों से पति के विषय में पूछा कि वो कहा है। परिजनों ने बताया कि वो गांव की तरफ गया है। जिसके बाद रोशनी अपने कमरे में चली गयी, कुछ समय बाद विनोद जब गांव से घर लौटा व कमरा खोलने लगा तो अंदर से बंद देख दोनों पल्लों के बीच से अंदर देखा तो उसकी चीख निकल गई। परिजन भी वहां पहुंचे अंदर देखा तो रोशनी का शव लटक रहा था।रोने की आवाज सुन अड़ोस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे व घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर जयसिंहपुर के प्रभारी कोतवाल धर्मेंन्द्र मिश्रा अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पहुंचे।ग्राम प्रधान रणजीत सिंह के साथ खिड़की के रास्ते घर के अंदर गये तो देखा रोशनी का शव घर में लगी धन्न में साड़ी के सहारे लटक रहा था। जांच करने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा व पति विनोद की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। प्रभारी कोतवाल धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।विनोद व रोशनी अपने दो पुत्रो देव कुमार 9 वर्ष व दिव्यांश 5 वर्ष के साथ सूरत में रहते थे। विनोद साड़ी कम्पनी में कार्य करता था। मंगलवार को पति पत्नी सूरत जाने के लिए घर से सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन गये थे लेकिन टिकट कन्फर्म न होने की वजह से घर लौट आए। तब से दोनों कन्फर्म टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ