डी कुमार
मनकापुर(गोण्डा) क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण अंचलो में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और जगह-जगह मंदिरो को रंगीन झांलरो के साथ सजाया गया तथा अर्ध रात्रि तक भजन कीर्तिन किया गया।
मनकापुर के कोतवाली परिसर को रंगीन झांलरो व रंगीन लाइटो से पूरा परिसर सजाया गया और मंदिर परिसर में स्थित मदिर मे प्रभारी निरीक्षक सतोष कुमार मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ पूजन-अर्चन किया और मौजूद लोगो को प्रसाद भी वितरित किया। कोतवाली परिसर में दीवान मुन्ना सिह के अगुवाई में बाहर से आये आस्क्रेटा के कलाकारो ने श्री कृष्ण सुदामा आदि की मनमोहक झांकियों के साथ भजन कीर्तिन पूरी रात श्रोतागण को श्रवण कराया और लोग भाव विभोर हो कर कलाकारो का उत्साह वर्धन करते रहे। कोतवाली स्टाफ द्वारा भव्य भण्डारे का भी आयोजन किया, जिसमे क्षेत्र के छोटे बडे सभी लोगो ने भण्डारे के प्रसाद को ग्रहण किया। इसी क्रम में गांधी नगर में स्थित श्रीबानगढ देवी मंदिर, राजेन्द्र नगर में स्थित श्रीबालाजी महाराज मंदिर, रफी नगर के जानकी मंदिर, पटेल नगर, आजाद नगर, सुभाष नगर आदि मोहल्लो में श्रीकृष्ण भगवान की मनमोह झांकिया सजायी गयी। वही झिलाही बाजार, बल्लीपुर, अधियारी बाजार आदि जगहो पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हषोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर सीओ राजेश कुमार सिह, डीपीआरओ लालजी दुबे, गोण्डा सांसद प्रतिनिधि राजेश सिह, क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री, वेद प्रकाश दूबे, जर्नादन तिवारी, बाबू लाल शास्त्री, चेयर मैन दुर्गेश सोनी, सभासद वैभव सिह, राजेश मौर्या, प्रेम चंद चौहान, अधिवक्ता सीके पाठक, भास्कर शुक्ल, ग्राम प्रधान राहुल सिह, विजय चौहान, राहुल शुक्ला, अवधेश उपाघ्यया, अतुल पान्डेय, कृष्ण कुमार वर्मा, अमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ