Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मरने के बाद भी मां ने नहीं छोड़ा बेटे का हाथ, शव निकालने के बाद देखने वालों की आंखें हुई नम



डेस्क:अपने बच्चे की जिंदगी के लिए मां अपनी जिंदगी की बिना परवाह किए अपनी जान की बाजी तक लगा देती है। कहते है कि मां किसी भी स्थिति में अपनी संतान के जीवन की रक्षा के लिए  तत्पर रहती है। ऐसा ही एक उदाहरण दिल्ली के गाजीपुर की खोड़ा कॉलोनी में देखने को मिला है, मां की मौत हो गई लेकिन उसने अपने मासूम का हाथ नहीं छोड़ा। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के गाजीपुर अंतर्गत खोड़ा कॉलोनी में शाम के लगभग साढ़े सात बजे हादसा हो गया। बेटे के साथ सब्जी खरीदने के लिए महिला गई हुई थी, वापस लौटने के दौरान मासूम अचानक से नाले में चला गया। 

 दरअसल तनुजा अपने बेटे प्रियांशु की उंगली पकड़े घर जा रही थी, बारिश के बीच पानी में रास्ता तलाश कर घर की ओर बढ़ना पड़ रहा था। इसी दौरान तनुजा के हाथ से बेटे प्रियांशु की उंगली छूट गई। वह फिसल कर नाले में जा गिरा। नाले की गहराई ज्यादा थी, बेटे को नाले में गिरते देख मां तनुजा बिना समय गंवाए वह भी नाले में कूद गई। नाले में पानी का बहाव बहुत ज्यादा था, इसलिए मां बेटे दोनों लापता हो गए। घटना होते ही आसपास के लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। तमाम खोजबीन के बाद रात के लगभग ग्यारह बजे घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर मां बेटे का शव बरामद हुआ। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी यह देखकर हैरान रह गए कि अपनी मौत के बाद भी मां ने अपने बेटे का हाथ नहीं छोड़ा। मां बेटे की मौत हो चुकी थी, लेकिन मां ने अपने बेटे के हाथ को मरने के बाद भी पकड़ रखा था। मां की ममता का यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों की आंखें नम हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे