पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के उमरिया गांव से मीरपुर यूसुफ होते हुए 84 कोसी परिक्रमा मार्ग प्रस्तावित है। जिसके लिए संबंधित गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
मंगलवार को विशेष भूमि आधिपत्य विभाग की एक टीम क्षेत्र के उमरिया गांव के पंचायत भवन पर पंहुची और संबधित किसानों से बातचीत की। इस दौरान मुआवजा और मालियत कम मिलने के कारण किसान सहमत नहीं हुए। किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा बगल की ही ग्राम सभा नगवा में 45 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर का सर्किल रेट लिया जा रहा है जबकि मीरपुर यूसुफ में 15 लाख, रेहली और उमरिया में सिर्फ 18 लाख का मूल्य दिया जा रहा है।
स्थानीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने विभाग को प्रार्थना-पत्र देकर सर्किल रेट सही करने की मांग की है। इस दौरान लेखपाल आलोक श्रीवास्तव, जोखन लाल, जगदीश सिंह, अमन, पीताम्बर, श्याम नरायन , रंजीत, बुधराम, राम बहाल, तिलकराम, छोटेराम , नगेसर, दयाराम, राम लगन, सूर्य लाल सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ