Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालपुर ढाका में सुतिया नाले में डूबने से एक बच्चे की मौत, दूसरे की तलाश जारी



एक ही परिवार के चाचा ताऊ के थे दोनों बालक

मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम, तलाश जारी 

पलिया क्षेत्र के लालपुर ढाका में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जा पहुंची

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी। गर्मी के बीच नाले में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन सहित ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर जा पहुंची। एक बच्चे के शव को ग्रामीणों ने बरामद कर लिया जबकि दूसरे बच्चे की तलाश गोताखोरों की टीम कर रही है। बच्चे एक ही परिवार के होने बताए जा रहे हैं। हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर ढाका निवासी पकरिया सुतिया नाला में चार बच्चे स्कूल से पढ़कर आने के बाद नाले में नहाने गए हुए थे। बताया जाता है चार लड़कों में दो बच्चे नहाते हुए बाहर निकल आए। मगर दो लड़के नहाते नहाते डूब गए। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। ग्रामीणों ने एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया। जबकि दूसरे बच्चे का काफी देर तक कोई अता-पता नहीं चल सका था। पुलिस ने गोताखोरों से बच्चे की तलाश शुरू कराई।  प्रनीत पुत्र विरेंद्र कुमार 13 वर्ष निवासी लालपुर ढाका का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि आनंद कुमार पुत्र सन्तोष 12 वर्ष की तलाश गोताखोरों की मदद से कराई जा रही है। जानकारी देते हुए कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे की तलाश कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे साथियों के साथ पानी में नहाने गए हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे