बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र
कमलेश
धौरहरा-खीरी:धौरहरा क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई है। क्षेत्र के गावों,मंदिरों व ईसानगर खमरिया,धौरहरा थाना समेत चहुं ओर भगवान श्रीकृष्ण के नाम की धूम रही,भक्तगण श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर जहां एक दिन पहले से ही उनकी पूजा अर्चना शुरू कर भजन कीर्तन कर रहे थे। वही थाना कोतवाली धौरहरा में बाहर से आये कलाकारो ने भगवान श्रीकृष्ण के गीतों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वही देर रात बच्चों द्वारा तरह तरह की प्रस्तुत की गई मनमोहक झांकियां लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
ईसानगर,खमरिया व धौरहरा थाने में रही धूम,बाहरी कलाकारों ने बिखेरी छटा
श्रीकृष्ण जी के जन्मदिन के अवसर पर ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित हुआ कार्यक्रम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया,वही धौरहरा में कोतवाली प्रभारी की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुचे जहां बाहरी कलाकारों द्वारा भक्ति से सराबोर गीतों के माध्यम से हुए कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। इसके अलावा खमरिया थाने में थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने स्टॉप के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रसाद के साथ जलपान की व्यवस्था की गई।
ऐरा चीनी मिल में 1952 से मनाई जाती है,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
क्षेत्र के गोविंद शुगर मिल ऐरा खमरिया में बने श्री हनुमान जी के मंदिर में सन 1952 से हर्षोलास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है,इस शुभ अवसर पर कीर्तन भजन छोटे छोटे बाल गोपाल के द्वारा मन मोहक झाकी नृत्य आदि के कार्यक्रम हुए। तत् पश्चात मंदिर के पुजारी द्वारा विधि पूर्वक पूजन किया गया।जहां मिल प्रबंधक , इंजीनियर,केमिस्ट एवं अन्य अधिकारीगण परिवार सहित उपस्थित रह कर भक्ति पूर्वक आरती कर 12 बजे के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
अलग अलग गावों में जन्माष्टमी को लेकर रही धूम
धौरहरा,ईसानगर व खमरिया क्षेत्र के अलग अलग गावों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धूम रही। जहां 12 बजते ही श्रीकृष्ण के जयकारों से आकाश तक गुंजायमान हो गया।
मटरिया में रोहित,खुशाल,बाबा जी आदि के यहाँ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही अल्लीपुर, तमोलीपुर,क़स्बा खमरिया, लाखुन, फत्तेपुर, सुर्जनपुर, बरारी आदि गांवों में भी लोगों ने अपने अपने तरीके से श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई। जहां बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ