Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिल को छू जाए... किडनैपर से जुदा होते समय लिपट कर रोया मासूम: नजारा देखकर भर आई सभी की आंखें



touching मार्मिक:राजस्थान के जयपुर में एक मार्मिक घटना प्रकाश में आया है। जिसमें नन्हे से मासूम ने अपने किडनैपर के पास से 14 महीने बाद अपनी मां के गोद में जाने से पहले भावनाओं का एहसास कराते हुए रुला दिया है। जब पुलिस ने किडनैपर से मासूम को छुड़ाना चाहा तब मासूम किडनैपर को चिपक कर जोर-जोर से रोने लगा, जिससे किडनैपर के आंखों में भी आंसू नहीं रुक सका, मासूम के जुदा होते ही वह भी फफक कर रो पड़ा।

दरअसल जयपुर में लगभग 14 महीने पहले एक बच्चे का अपहरण हो गया था। मासूम का सुराग लगाने में पुलिस को 14 महीने लग गए, इस दौरान अपहरण करने वाले आरोपी ने मासूम को सुरक्षित रखते हुए, उसका पालन पोषण करते हुए उसकी जरूरतें पूरी की। उसका जिम्मेदारी पूर्वक ध्यान रखते हुए खिलौने और कपड़े आदि की सारी व्यवस्थाएं कराई। अपहरणकर्ता का सुराग लग जाने पर पुलिस मासूम को मुक्त करवाने के लिए पहुंची तब मार्मिक नजारा देखने को मिला। जिसका इंटरनेट पर वीडियो भी वायरल हुआ है। जयपुर के पुलिस थाने के वायरल वीडियो में नन्हा मासूम किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रो रहा है। मासूम किडनैपर को छोड़ने को तैयार नहीं है, मासूम बच्चे को रोते हुए देखकर किडनैपर भी भाऊक जाता है, वह भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाता है, बच्चे को रोते हुए देखकर उसके भी आंसू निकलने लगते हैं। हालांकि ऐसी स्थिति में पुलिस के जवान किडनैपर से बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप देते हैं, लेकिन मां की गोद में जाने के बाद भी बच्चे का रोना बंद नहीं होता है।

निलंबित हेड कांस्टेबल है किडनैपर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मासूम को किडनैप करने वाला आरोपी यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल तनुज चाहर है, जो वर्तमान में निलंबित चल रहा है। बीते दिनों उसे जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ क्षेत्र से साधु के वेशभूषा में घूमने के दौरान गिरफ्तार किया था।

11 माह के उम्र में अपहरण

 बताया जाता है कि जयपुर के सांगानेर से पृथ्वी उर्फ कुक्कू का 14 जून को 11 महीने की उम्र में अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो,बच्चा सकुशल बरामद हो गया।

पुलिस कर्मियों की आंखें हुई नम 

थाने पर किडनैपर से मासूम को छुड़ाने के दौरान उत्पन्न हुए मार्मिक नजारा को देखकर किडनैपर ही नहीं मौके पर मौजूद कई पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गई, इस मार्मिक दृश्य को देखकर वह भी अपनी आंखें पोंछने नजर आए।

किडनैपर ने मासूम को कहा अपना बच्चा

 पुलिस के हिरासत में रहते हुए आरोपी 2 साल के मासूम को अपना बच्चा बताता रहा, वह दावा करता रहा कि उसी का बच्चा है। बच्चे से अपनी बात मनवाने के लिए आरोपी उसकी मां को बार-बार फोन करता था, आरोपी उसकी मां को भी अपने साथ रखना चाहता था। मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।

बोले पुलिस उपायुक्त

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2023 के 14 जून को सांगानेर इलाके से 11 महीने के बच्चे के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। बच्चे को उसके घर से किडनैप किया गया था। आरोपी के तलाश के लिए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की गई। 27 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे