रैली को बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी बच्चों ने घर घर तिरंगा लगाने का दिया संदेश
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अतंर्गत बीआरसी पर बीईओ की अगुवाई में बीडीओ ने हजारों बच्चों के साथ विभाजन विभीषिका की याद में दो मिनट का मौन धारण कर तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर घर घर तिरंगा फ़हराने का संदेश दिया। वहीं गांवों में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों संग बच्चों ने घर घर जाकर तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ईसानगर की बीआरसी खमरिया में बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में बीडीओ नीरज दुबे ने बीबीएलसी इण्टर कालेज,हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज,कन्या पाठशाला समेत अन्य परिषदीय स्कूलों के बच्चों के साथ विभाजन विभीषिका को याद कर दो मिनट का मौन धारण करने के बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो बीआरसी से लेकर अल्लीपुर गांव समेत खमरिया परसिया रोड होते हुए वापस बीआरसी पहुचीं। इस बीच देशभक्ति के जोश से भरे बच्चों ने आमजन को घर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। वही बच्चों के हांथो में पकड़े तिरंगा को देख लोगों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा देखने लायक था। वही इनके जज्बे को बढ़ाने में खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय की अगुवाई में पहुचे उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान शिक्षक राजेश यादव,अनिल कटियार, सरोजनी ,निकहत अजरा, इंद्रजीत सिंह, वेद प्रकाश, बसंत व विजय दुबे, अरुण कुमार, संजय, समसुल आरिफ़, शालिनी तिवारी समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ