गोंडा:प्रेमी के लड़ाई झगड़ा से तंग प्रेमिका ने अपनी चुनरी को ही हथियार बना लिया, प्रेमी के गमछे से उसके दोनों हाथ बांधकर अपनी चुनरी से प्रेमी की गला घोट कर हत्या कर दी। मौत के बाद उसके शव को खाद की बोरी में भरकर सिलाई कर दी। बच्चों के सिर पर भारी भरकम बोरी लदवा कर तालाब के पास फेंकवा दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर सनसनी खेज खुलासा किया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 17 अगस्त को शाम 4:00 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के पीतगांव करुआ पारा के भकतिनिया तालाब के पास बोरे में बंधा हुआ, एक व्यक्ति का शव पाया गया था। मामले की जांच के दौरान मृतक की पहचान इटियाथोक थाना क्षेत्र के कुकरिहा गांव के रहने वाले कलामुद्दीन उर्फ भज्जे पुत्र स्व• मोहम्मद अली के रूप में हुई थी।
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
मृतक की पहचान होने के बाद मामले में मृतक की पुत्री शहनाज ने इटियाथोक पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया था। इसके बाद जांच टीम गठित की गई थी।
प्रेमिका गिरफ्तार
इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं विवेचना के दौरान पुलिस को मृतक के गांव की रहने वाली शरीफुन निशा पत्नी बुद्धू के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए। पुलिस ने आरोपी महिला को उसके गांव के कब्रिस्तान मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की नोकिया मोबाइल, हत्या करने में इस्तेमाल की गई चुनरी बरामद किया है।
एक वर्ष से प्रेम संबंध
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि मृतक कलामुद्दीन उर्फ भज्जे का बीते 1 वर्ष से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। कलामुद्दीन घर पर भी अक्सर आया जाया करता था। गृहस्थी का सामान व नकदी भी दिया था।
मोबाइल पर बात करने से बिगड़ी बात
आरोपी महिला ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह अन्य लोगों से मोबाइल पर बात किया करती थी, जो कलामुद्दीन को बुरा लग रहा था। इसी वजह से बीते काफी दिनों से दोनों के मध्य झगड़ा चल रहा था। फोन पर बात करने के कारण से कलामुद्दीन के द्वारा आपत्ति जताई जाती थी। इसी कारण से वह अक्सर गाली गलौज करता था।
15 अगस्त को हुआ झगड़ा
आरोपी महिला ने बताया कि 15 अगस्त के रात कलामुद्दीन घर पर आकर गाली गलौज कर रहा था। घर के पास कई घंटे तक दोनों के मध्य झगड़ा होता रहा। वह दिए गए अपने रुपए भी वापस मांग रहा था। उसे वापस अपने घर जाने के लिए समझाया लेकिन वह नहीं माना।
हंसी मजाक के दौरान की हत्या
गिरफ्तार महिला ने बताया कि घर के अंदर बच्चे सो रहे थे, कलामुद्दीन को विश्वास दिलाते हुए घर में बुला लिया। हंसी मजाक करते हुए उसी के गमछे से उसके दोनों हाथों को पीठ के तरफ करके बांध दिया था। इसके बाद अपनी चुनरी से उसकी गला कसकर हत्या कर दी।
बोरी में सिल दिया शव
कलामुद्दीन के लूंगी से उसके शव को पोटली के जैसे लपेटकर खाद के बोरे में भरकर सिल दिया। बच्चों बच्चों के सिर पर बोरी लादकर तालाब में पानी के नीचे दबा दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ