Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आधी रात को बर्खास्त इंस्पेक्टर ने जेलर को दी परिवार सहित जान से मार देने की दी धमकी



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जेलर राजेश सिंह को परिवार सहित जान से मार देने की धमकी मिली है। जेलर ने धमकी देने वाले बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बर्खास्त इंस्पेक्टर के धमकी से जेलर सहम गए हैं।

25 अगस्त को मुजफ्फरनगर के जेलर राजेश सिंह ने नई मंडी पुलिस में बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जेलर के प्राथमिकी के मुताबिक मेरठ के पल्लवपुरम 9 फेस टू में रहने वाला बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह पुत्र राजवीर सिंह मुजफ्फरनगर कारागार में बंद था। कारागार में बंदी रहते हुए अमित सिंह जेलर पर नाजायज दबाव बनाकर कहता था कि बिना पर्ची के मेरी मुलाकात कराओ, जहां पर रहना चाहता हूं वहां पर रहने दो। बर्खास्त इंस्पेक्टर का विरोध करने के कारण जेलर राजेश सिंह और अन्य जेल कर्मियों से बंदी रहते हुए बदतमीजी व बदसलूकी करता था।

जेल में भी देता था धमकी

जेलर का आरोप है कि बर्खास्त इंस्पेक्टर का विरोध करने के कारण काफी नाराज रहता था, कहता था कि जेल से बाहर निकाल कर तुम्हें देख लूंगा। लेकिन जेलर उसकी खोखली धमकी को मानकर उसके बातों को नजरअंदाज किया करते थे। 

जमानत से छूटा बर्खास्त इंस्पेक्टर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह को जमानत मिल गई। वह जेल से बाहर निकल गया।

शुरू हुआ धमकी का सिलसिला

जेलर का आरोप है कि जेल से जाने के बाद आरोपी नए-नए नंबरों से फोन करके जेल में अवैध काम करने के लिए दबाव बनाता है। कहता है कि ऐसा नहीं करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। 

सरकारी नंबर पर फोन करके दी धमकी 

23 अगस्त के रात लगभग 12:00 बजे आरोपी ने जेलर के सरकारी नंबर पर फोन करके गाली गलौज करते हुए परिवार व बच्चों सहित जान से मार देने की धमकी देने लगा। कहने लगा कि तू मेरा कोई काम नहीं करता है, मेरे कहे अनुसार काम न करने पर तुझे जान से हाथ धोना पड़ेगा।

सहमे जेलर

बर्खास्त इंस्पेक्टर के अपराधिक इतिहास की जानकारी होने पर जेलर आरोपी इंस्पेक्टर के धमकी से परेशान हो गए। जानकारी हासिल करने पर जेलर को पता चला कि आरोपी पूर्व में कई उच्च अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

मुकदमा दर्ज 

जेलर के शिकायती पत्र पर नई मंडी पुलिस ने आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे