203 लीटर तैयार की गई शराब जप्त कर,की विधिक कार्रवाई
कमलेश
खमरिया-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में शराब व्यवसायियों के खिलाफ़ अभियान चलाकर अलग अलग गावों में धधक रही अवैध शराब बनाने की दो भठ्ठियों को जप्त कर 203 लीटर तैयार की गई शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ 12 व्यवसायियों को गिरफ़्तार कर लिया वही दूसरी ओर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को तमंचा कारतूस के साथ दबोचकर विधिक कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व धौरहरा सीओ पीपी सिंह के मार्गदर्शन में ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने गठित टीमों के साथ अलग अलग गावों में अवैध रूप से बनाई व बेची जा रही शराब के साथ दो भठ्ठियों को पकड़ लिया। जहां तैयार की गई 203 लीटर शराब समेत अन्य उपकरणों को जप्त करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें रामचन्द्र निवासी नौरंगपुर, बनवारी, कमलेश निवासी टेडिया, रामचन्द्र निवासी त्रिकोलिया, रामदेव, अम्बरीश निवासी हसनपुर कटौली, गुलजारी निवासीनौरंगपुर, गयाप्रसाद, माताप्रसाद, मनोहर निवासी रामलाल पुरवा व राजाराम एवं रामप्रसाद निवासी गोपालापुर थाना ईसानगर समेत वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के सिसैया गांव निवासी मुनव्वर पुत्र ईदा खा शामिल है,जिन पर विधिक कार्रवाई की तो अन्य लोगों में अफ़रातफ़री मच गई। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,अबलीश कुमार, हरेंद्र कुमार समेत सिपाही सप्ताह दत्त त्रिपाठी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ