नवाबगंज से विदाई के दौरान की फोटो |
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में डंपर के चपेट में आने से बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन जा रहे इस्पेकटर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 15 अगस्त के अवसर पर इस्पेकटर मनोज कुमार राय भिनगा कोतवाली से बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन जा रहे थे, इसी दौरान ईदगाह चौराहे के पास एक डंफर के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने घायल इस्पेकटर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थित गंभीर होने के कारण से प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है।
हाल ही में गोंडा से श्रावस्ती में हुआ था तबादला
बता दे कि लंबे समय से इस्पेकटर मनोज कुमार राय गोंडा जिले के अलग-अलग थाना में तैनात रहे हैं, मनकापुर और नवाबगंज थाना का मनोज राय ने बखूबी कमान संभाला था, नवाबगंज थाना में उनकी तैनाती बहुत ही लंबे समय तक बनी रही, उनका कार्यकाल आज भी सराहनीय है, गोंडा जिले में उनके तैनाती का समय पूरा होने के बाद बीते दिनों डीआईजी देवीपाटन मंडल ने, मंडल स्तरीय तबादले की लिस्ट जारी करते हुए मनोज राय को गोंडा से श्रावस्ती भेजा था।
सूत्रों की माने तो इस्पेक्टर मनोज राय को इकौना थाने का प्रभार मिलना था, हालाकि अभी इस बाबत अधीक्षक कार्यालय से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था।
महकमे में छाई उदासी
गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस इस्पेकटर के साथ हुए हादसे से पुलिस महकमा दहल उठा, पुलिस महकमे में उदासी का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों के तत्परता से लखनऊ में उनका इलाज जारी है। जहां उनकी देखरेख में पुलिस टीम के जवान मौके पर मौजूद है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ