उत्तर प्रदेश शासन ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला किया है जिसमें गोंडा में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कुशीनगर जनपद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को तैनाती मिली है।
किसका कहां हुआ तबादला
के० विजयेन्द्र पांडियन, प्रतीक्षारत
आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, उ०प्र० राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक, उ०प्र० वित्त निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
•मिनिष्ती एस०, प्रतीक्षारत थी उन्हें सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में तैनाती मिली है।
•अन्नपूर्णा गर्ग, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर को विशेष सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है।
•अनिता यादव, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा तथा संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा को प्रतीक्षारत रखा गया है।
•एम० अरून्मोली मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा को उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा बनाया गया है।
•आकांक्षा राणा, मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक, अलीगढ से विशेष कार्याधिकारी, कुम्भ मेला प्राधिकरण में तैनाती मिली है।
•राम्या आर, मुख्य विकास अधिकारी, बहराईच को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में तैनाती दी गई है।
•मुकेश चन्द्र, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० सहकारी चीनी मिल्स संघ लि०, लखनऊ मुख्य विकास अधिकारी बहराइच के पद पर तैनात किए गए हैं।
•अंकिता जैन संयुक्त मजिस्ट्रेट, कुशीनगर से
मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा के पद पर आसीन होंगी।
•नवनीत सेहारा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रतापगढ को संयुक्त प्रबंध निदेशक, उ०प्र० सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
•अरविन्द सिंह, प्रतीक्षारत से अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में तैनात हुए हैं।
•डा• दिव्या मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट, बुलंदशहर से मुख्य विकास अधिकारी, प्रतापगढ बनाई गई है।
•प्रखर कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर अब मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ की कमान संभालेंगे।
जानिए कौन है अंकिता जैन
1992 में जन्मी अंकित जैन मूल रूप से राजधानी दिल्ली की रहने वाली हैं। आप उत्तर प्रदेश कैडर की 2021 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। बीटेक की डिग्री से सुसज्जित होने के बाद यूपीएससी की तैयारी करके अंकिता जैन ने तीसरी रैंक को प्राप्त किया था। वर्तमान समय में कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर आसीन हैं। अंकिता जैन की बहन वैशाली जैन भी आईएएस अधिकारी है।
कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहते हुए अंकिता जैन ने बीते चुनाव के दौरान भोजपुरी में मतदाताओं को जलपान से पहले मतदान की अपील की थी, जो सुर्खियों में रही है। अब अंकिता जैन सीडीओ गोंडा के पद पर आसीन होकर जिले के विकास की कमान संभालेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ