उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है, बहन की हत्या करके दो भाई बोरे में भरकर बहन के शव को फेंकने जा रहे थे, चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात थाना छतारी क्षेत्र अंतर्गत बिकुपुर रामनगर के रहने वाले त्रुभन और मुनींद्र पुत्रगण जयप्रकाश सिंह एक बाइक पर सवार होकर के जा रहे थे। बाइक पर एक भरी हुई बोरी रखे हुए थे। इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस गश्त पर थी। देर रात में बाइक पर भरी बोरी लेकर जाने के कारण से रोक कर पूछताछ करने लगी। तब दोनों भाइयों ने पुलिस को इधर-उधर की समझने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों भाइयों को गाड़ी से उतरवा कर बोरी खोल कर दिखाने के लिए कहा। तब तो जैसे आरोपी भाइयों के प्राण पखेरू उड़ गए, बोरी खोलने के बाद अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बंद बोरी के अंदर युवती का शव भरा हुआ था।
गला दबाकर की हत्या
पुलिस के पूछताछ में आरोपी भाइयों ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन 22 वर्षीय सरिता सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी है, उसके शव को बोरी में भरकर सुनसान इलाके काली नदी में फेंकने जा रहे थे। जिससे किसी को पता ना चल सके। लेकिन उससे पहले ही आप लोगों ने रोक लिया।
आखिर क्यों की हत्या
पुलिस के पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतका का युवक के साले से प्रेम संबंध था, जिसके लिए दोनों भाई बहन पर लगातार अंकुश लग रहे थे। लेकिन वह नहीं मान रही थी। भाइयों को बहन के प्रेम संबंध के कारण से समाज में शर्मिंदगी महसूस होने का डर सता रहा था। समाज में शान कम न हो जाए इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
बहन की हत्या के आरोप में दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुकदमा दर्ज
वही इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल रात एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के एक बोरा लेकर के जा रहे थे, लाइट मोबाइल टीम गस्त पर थी, संदिग्ध होने के दशा में उनको रोक करके चेक किया गया, तो बोरे में एक महिला का शव पाया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनों सगे भाई हैं, बोरे में उनकी बहन का शव है। इनकी बहन का इनके साल से प्रेम संबंध हो गया था, इसी वजह से गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ