उत्तर प्रदेश के अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का भ्रष्टाचार में संलिप्त हेड कांस्टेबल पर चाबुक चला है। आरोपी हेड कांस्टेबल रवि के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तैनाती थाने पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिले के रेहरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रवि के खिलाफ पीड़ित देशपाल सिंह के शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मामले की जांच करवाई। जिसमें आरोपी हेड कांस्टेबल प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। मामले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पच्चास हजार रुपए के रिश्वत का आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान धाराओं में बढ़ोत्तरी नहीं होने देने के बाबत हेड कांस्टेबल रवि बालियान ने 50 हजार रुपए लिया था। रिश्वत लेने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर उसी के थाने की पुलिस ने थाने में ही गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी हेड कांस्टेबल मुजफ्फरनगर जनपद का मूल निवासी है वर्ष 2011 के बैच में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ