Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रॉपर्टी डीलर का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के हत्या आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है उसे इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त को जिले के सिकंदराबाद इलाके के काजीवाड़ा में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर यामीन पुत्र अकबर की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया था।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

27 अगस्त की रात में सिकंदराबाद प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह, उप निरीक्षक अरजेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी, हेड कांस्टेबल विपिन चावला,कपिल नैन, राहुल त्यागी, मनीष त्यागी, सचिन चौहान,नरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, रजत, नितेश और रविंद्र प्रताप के साथ नार्मल स्कूल के पास ग्राम कावरा जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार संदिग्ध जाता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो, वह भागते हुए पुलिस पर गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोली से बाइक सवार आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात्रि सिकंदराबाद पुलिस स्वाट टीम के साथ हत्या आरोपियों के गिरफ्तारी में लगी हुई थी। इसके लिए रास्ते में चेकिंग चलाया जा रहा था।इसी दौरान गुलावठी अंडरपास फ्लाईओवर के पास प्रॉपर्टी डीलर यामीन के हत्या की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक यामाहा एफजेड एस पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया। जिसको रूकने का इशारा किया गया तो आरोपी बाइक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा करके नार्मल स्कूल के पास ग्राम कावरा जाने वाली सड़क पर बदमाश को घेर लिया। तब बदमाश ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गौतमबुद्ध नगर जनपद के जेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्बूवान कस्बा के रहने वाले शकीरा पुत्र अब्दुल शकूर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और बाइक बरामद किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे