उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल आरोपी का नाबालिक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों अक्सर फोन पर प्रेम प्रसंग में बात किया करते थे। धीरे-धीरे दोनों का प्रेम प्रसंग बढ़ता गया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर बुला लिया। उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
मामले में पीड़िता के पिता ने थाना उत्तर में रविवार को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 24 अगस्त को नाबालिग पुत्री को पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला महताब आलम पुत्र मोहम्मद अनीस बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया था। बेटी को तलाशते हुए रविवार को अटल पार्क पहुंचे थे, वहां आरोपी नाबालिग पुत्री के साथ बैठा हुआ था। जो देखते ही वहां से भाग निकला। पिता ने आरोप में यह भी कहा कि उसकी पुत्री ने बताया है कि मेहताब फोन पर बात किया करता था। फोन पर बात करते हुए बुलाकर हाईवे के किनारे किसी होटल के कमरे में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं, धमकी देते हुए यह भी कहा कि अगर किसी से बताओगे तो तुम्हें और तुम्हारे घर वालों को जान से मार दूंगा।
शिकायत पत्र के आधार पर उत्तर पुलिस आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुट गई।
मुखबिर ने दी सूचना
आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर के जरिए आरोपी के मौजूदगी की जानकारी हुई। मुखबिर ने बताया कि आरोपी महताब आलम बैंदी की पुलिया के पास मौजूद है। जो कहीं भागने की फिराक में है।
पुलिस पर झोंका फायर
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम पुलिया के तरफ चल पड़ी, पुलिस को अपनी तरफ आता देख आरोपी वहां से भागने लगा। पुलिस ने आवाज और इशारा देकर उसे रुकने के लिए कहा। लेकिन वह रुकने के बजाय भागता ही रहा, पुलिस को अपने करीब देखकर आरोपी ने पुलिस पर अवैध असलहे से फायर कर दिया।
हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी। जिससे आरोपी की घायल हो गया। पुलिस के हाफ एनकाउंटर में घायल आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ