Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, जानिए गुरु जी का कारनामा



पंश्याम त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में परिषदीय विद्यालय के हेड मास्टर का हैरान करने वाला वीडियो प्रकाश में आया है। नौनिहालों के एमडीएम और पाठ्य पुस्तकों को प्रधानाध्यापक बेचने जा रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। अब पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रेहली के प्रधानाध्यापक विद्यालय में रखे हुए तीन बोरी एमडीएम का गेहूं चावल और किताबें बेचकर रुपए कमाने की जुगत में लगे हुए थे। लेकिन गुरु जी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि मामले में पुलिस ने सिर्फ एमडीएम की बात बताई है।

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो 

जब गुरु जी एमडीएम की बोरियों को ई रिक्शा पर लादकर ले जा रहे थे, तब गांव के कई लड़कों ने गुरु जी को घेर लिया। उन्होंने गुरु जी का वीडियो बनाया। जिसमें गुरुजी एक ठेले पर बच्चों को पढ़ने वाली किताबें रद्दी की तरह लदवा कर ले जा रहे थे। वही ई रिक्शा पर लादकर जा रहे तीन बोरी एमडीएम का भी वीडियो बना लिया। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो

पूरे वीडियो को देखने के लिए अभी क्लिक करें

गुरु जी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को पकड़ कर एमडीएम सहित नवाबगंज पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव अयोध्या के रहने वाले हैं।

अक्सर एमडीएम बेचते थे गुरु जी

ग्रामीणों की माने तो रेहली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव मौका देखकर विद्यालय से एमडीएम बेच दिया करते थे। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को बेचने के बाद होती थी। लेकिन इस बार ग्रामीणों की सजगता से प्रधानाध्यापक अपने कारनामे में कामयाब नहीं हो सके। लगभग तीन बजे जब राशन लेकर जा रहे थे तब ग्रामीणों ने उनके कारनामे को मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया। 

जांच में जुटी पुलिस 

इस बाबत नवाबगंज थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को राशन सहित पुलिस को सौंपा है, मामले में जांच की जा रही है। पूर्ति निरीक्षक को भी सूचना दी गई है। जांच के उपरांत अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानाध्यापक होंगे निलंबित 

मामले में बीएसए अतुल कुमार तिवारी से दूरभाष पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि, ऐसा प्रकरण संज्ञान में नहीं है, लेकिन यह ऐसा है तो आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी, उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे