Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:अल्पसंख्यक कांग्रेस का कार्यक्रम संपन्न



पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोंडा ।जिला अल्पशंख्यक कांग्रेस के तत्वाधान में खोरहंसा बाजार के गांधी मैदान में सामाजिक न्याय एवं भागीदारी सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पशंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम और विशिष्ट अतिथि समीम खान राष्ट्रीय संयोजक अल्प कांग्रेस के साथ देवीपाटन मंडल प्रभारी मसूद अहमद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शाहनवाज आलम ने कहा कि विपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में जातिगत जनगणना करवा कर आबादी के हिसाब से आरक्षण होना चाहिए कांग्रेस पार्टी ने अल्पशंख्यक समाज से पांच मुख्यमंत्री बनाया पर दूसरे किसी दल ने एक भी सीएम नहीं

 राष्ट्रीय संयोजक शमीम खान ने कहा आज संविधान की मूल भावना खतरे में है सामाजिक न्याय के लिए सबकी हिस्सेदारी तय करने के लिए जातिगत जनगणना बहुत जरुरी है

जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज मंहगाई,बेरोजगारी, पर्चा लीक से आम जन और नवजवान त्राहि त्राहि कर रहा है अन्ना जानवरों से किसान परेशान हैं और प्रदेश तथा देश की सरकार हिंदू मुस्लिम कर रही है।

अल्पशंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सगीर खान विनय त्रिपाठी रमन,हकीम असगर,सभासद शाहिद अली कुरेशी, अरविंद शुक्ला, चांद खान , अनवर अली, बलरामपुर अल्पशंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष इबरार अहमद, वाजिद अली, अबसार अहमद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए हर वर्ग के परेशान होने की बात की।

इस अवसर पर अल्पशंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी युवा कांग्रेस के निजाम हासमी, अरुण कुमार गौतम सफी मोहम्मद, काजी शमसुद्दीन, गुड्डू सिद्दीकी शाहिदा अंजुम जी, मुशीर अहमद, हरिराम वर्मा, नाजिम सरदार, माजिद भाई, लईक भाई, अजमल भाई, आरिफ भाई, शहंशाह भाई, काजी मोहर्रम अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे