रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के रेतादल सिंह गाँव के सामने हाईवेरोड को किसान यूनियन ने किसानो की समस्याओ को लेकर जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस व एसडीएम ने वार्ताकर जाम हटवाया व यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया।
बता दे कि गुरूवार के दोपहर में किसान यूनियन के नेताओ ने किसानो की समस्याओ छुट्टा जानवर, बिना कनेक्शन के बिजली बिल सरकारी जमीनो पर अबैध कब्जे आदि को लेकर काफी संख्या में किसानो ने पहुँचकर तरबगंज डुमरियाडीह हाईवे रोड रेतादल सिंह गाँव के सामने बीचों बीच रोड पर बैठकर जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया सूचना पर पहुँचे नायाब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने वार्ता कर समस्याओ के निस्तारण का का भरोषा दिया, लेकिन किसान यूनियन के नेताओ ने अस्वासन अस्वीकार कर दिया। तब मौके पर पहुँचे एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार ने कहा की शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद आपके सारे समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा, तब जाकर जाम खत्म हुआ व आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया।
इस धरना-प्रदर्शन मे किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शिवराम उपाध्याय,उपाध्यक्ष रवि सिंह सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ