OLA Scooty:इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की दौड़ में ओला कंपनी स्कूटी के ज्यादा एवरेज और बेहतर सर्विस का दावा करती है, लेकिन ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के बाद युवक को लगातार शोरूम का चक्कर लगाना पड़ा। लेकिन शोरूम वाले युवक को संतुष्ट नहीं कर सके, उसकी समस्याएं जस की तस रहने लगी, तब स्कूटी मालिक ओला के स्कूटी से तंग होकर शोरूम के सामने खड़े होकर जमकर आईना दिखाया है। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सागर सिंह ने OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा।
— Kavish Aziz (@azizkavish) August 18, 2024
स्कूटर में हर रोज़ कोई न कोई दिक्कत रहती थी और OLA ने आफ्टर सेल्स सर्विस भी नही दिया तो सागर स्कूटर के शो रूम के सामने ट्रॉली पर स्कूटर लाद कर गाना गाकर विरोध जताया।
उन्होंने स्कूटर पर फूल माला भी चढ़ाई गई थी। pic.twitter.com/gPAhg6jOvh
वायरल वीडियो
दरअसल इंटरनेट पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गाने के माध्यम से ओला कंपनी की जमकर भर्त्सना कर रहा है। वह स्कूटी लेकर के शोरूम के सामने पहुंचा, जहां उसने ओला के स्कूटी की जमकर खिंचाई करते हुए पैरोडी गाना गया है। हालांकि है वीडियो ओला के किस शोरूम का है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है।
ठेले पर लादकर लाया स्कूटी
दरअसल स्कूटी मालिक ने जब देखा कि उसकी स्कूटी आए दिन धोखा दे देती है, ऐसी स्थिति में उसने स्कूटी को एक ठेले पर लादकर ओला शोरूम के सामने पहुंचाया। जहां स्कूटी को ठेले पर खड़ी करके ओला कंपनी को जमकर आईना दिखाया।
फूल माला चढ़ा कर लाया स्कूटी
वायरल वीडियो के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी मालिक सागर सिंह प्रतिदिन स्कूटी को लेकर परेशान रहा करते हैं। स्कूटी में उन्हें कोई ना कोई समस्या मिलती रहती है। स्कूटी खरीदने के बाद कंपनी ने उन्हें ठीक से सर्विस भी नहीं दिया। इसके बाद सागर सिंह ने स्कूटी को फूल माला पहनाकर ठेले पर लादकर ओला कंपनी के शोरूम तक पहुंचाया, जहां स्कूटी खड़ी करके ”तड़प तड़प के इस दिल से आग निकलती रही मुझको सजा दी ओला ने ऐसा क्या गुनाह किया? तो लुट गए…हा लुट गए हम ओला ले करके….”
लगी भीड़
सागर सिंह ने स्कूटी खड़ी करके जब ओला कंपनी को आईना दिखाते हुए गाना गाया तो, विरोध के गीत देखने और सुनने वाले तमाम बाइक सवार लोग खड़े होकर तमाशा देखने लगे। इस दौरान कई लोगों ने सागर सिंह का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया। हालांकि इंटरनेट पर वायरल वीडियो से क्राइम जंक्शन का कोई लेना-देना नहीं है। उक्त वीडियो को एक एक्स यूजर ने अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट किया है। महज खबर के माध्यम से पेश किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ