सीसीटीवी फुटेज: बाहर और अंदर के कैमरे का दृश्य
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में दुकान के सामने खड़ी स्कॉर्पियो अचानक से दौड़कर दुकान में घुस गई। जिससे दो लोग घायल हो गए, घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे मामले का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर असना बाजार में गाड़ी का टायर बदलवाने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी आई थी, जो बाहर खड़ी हुई थी। वह अचानक से बेकाबू होकर दुकान के काउंटर से लड़ते हुए दुकान के अंदर घुस गई। दुकान के अंदर दो लोग बैठे हुए थे, वह स्कॉर्पियो की ठोकर लगते ही दूर जा गिरे। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटे आ गई। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पूरे मामले का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई।
एलाइनमेंट सेंटर पर हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर असना बाजार में संचालित किसान टायर घर व एलाइनमेंट सेंटर पर मछुआरा गांव का रहने वाला युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में टायर लगवाने के लिए आया हुआ था। गाड़ी को उपयुक्त स्थान पर लगाने के लिए स्कार्पियो चालक गाड़ी में सवार होकर इंजन को स्टार्ट ही किया था, इसी दौरान अचानक से उसका पैर गाड़ी के एक्सीलेटर पर तेजी से दब गया। जिससे स्कॉर्पियो बेकाबू होकर दुकान के अंदर दौड़ पड़ी। इस दौरान चपेट में आकर गाड़ी मैकेनिक मुसाफिर और उसकी सहयोगी मोहम्मद मामूली रूप से चोटिल हो गए।
द्वार के ऊंचाई से कम हुआ हादसा
दरअसल स्कॉर्पियो के दुकान में कूदते ही अगला पहिया दुकान के अंदर पूरी तरह से घुस गया था, वहीं पिछला पहिया दुकान के अंदर प्रवेश नहीं कर सका। दुकान के मुख्य द्वार पर ऊंचाई था जिस पर सीधे स्कॉर्पियो का चढ़ना मुश्किल हो गया था। इसी दौरान स्कॉर्पियो में बैठे चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण पा लिया। इस हादसे में दुकान के समान के साथ स्कॉर्पियो भी मामूली छतिग्रस्त हो गई। दुकान मालिक महताब ने बताया कि स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होने से मामूली हादसा हुआ है, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ