आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में भारत अंतरिक्ष सप्ताह12अगस्त से18अगस्त तक भव्यता के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि भारत में इसरो के संस्थापक डॉ विक्रम साराभाई के अवतरण पर्व पर महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक को याद किया गया।डॉ विक्रम साराभाई भारतीय अंतरिक्ष के ध्रुव तारे हैं।भारतीय अंतरिक्ष के विकास में उनका योगदान अतुलनीय है।इस अवसर पर कला,भाषण,निबंध एवं स्पेश ड्रेस शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कला प्रतियोगिता में अमनजीत कौर, रमनजीत कौर व सबा, तथा भाषण प्रतियोगिता में ,उज्मा,अर्पिता मोर्य व भूमिका मौर्य,तथा निबंध प्रतियोगिता में जानवी,उज्मा व अराधिमा तथा स्पेश ड्रेस शो में पलक वर्मा,रीना दिवाकर व आशा ने क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता,कृतिका वर्मा,माया वर्मा,अर्चना शुक्ला व अखिलेश वर्मा की सार्थक उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ