Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डाक्टरों ने कैंडिल मार्च निकाल हत्यारों को फांसी देने की उठाई मांग

 


पलिया में कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च।

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।शहर के डाक्टरों, मेडिकल एसोसिएशन व भाजपा महिला मोर्चा ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और कोलकाता के महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाई।

शुक्रवार की रात डाक्टरों व मेडिकल एसोसिएशन के लोगों ने शुक्रवार की शाम को एकत्र होकर कोलकाता के महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना का विरोध किया और मौन धारण कर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकालने वालों में डा. एके कपूर, डा. एके अवस्थी, डीके श्रीवास्तव, गगन मिश्रा आदि शामिल थे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने भी कैंडल मार्च निकाल कर घटना पर दुख जताया और हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर अर्चना अवस्थी ने कहा हम इस दुखद घटना पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। जसविंदर कौर ने कहा यह घिनौना कृत्य पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करता है और हम सभी इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। ममता जायसवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सबसे खराब है। उन पर लगातार हमले और डाक्टर के साथ दरिंदगी बहुत ही घृणित कृत्य है। इस दौरान ममता श्रीवास्तव, उषा राय, इंदू गुप्ता, अंशिका गुप्ता, मीरा, ज्योति, प्रेमा आदि भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही।

डॉक्टर आई ए खान


बंगाल में हुई विभत्स रेप और हत्या की घटना के विरोध में स्वास्थ्य सेवाएं रही ठप

बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप करने के बाद हुई हत्या के विरोध में आज पलिया तहसील के सम्पूर्णनगर कस्बे के सभी प्राइवेट डॉक्टरों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और इस घटना का विरोध जताया जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस घटना का सभी डॉक्टरों ने पुरजोर विरोध किया।

सम्पूर्णनगर निवासी समाजसेवी और पेशे से डॉक्टर डॉ आई ए खान ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की हम घोर निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले और ये भी कहा कि जहां जहां भी इस तरह से महिला डॉक्टर ट्रेनिंग करती है वहां की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जाय जिससे भविष्य में भी इस तरीके की घटनाएं दोबारा न हों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे