उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में तैनात उप निरीक्षक का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिले के तेज दरबार कप्तान ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें सिविल ड्रेस में मौजूद दरोगा ने ई-रिक्शा में सवार महिला से अभद्रता करते हुए थप्पड़ से पिटाई कर दी थी। बताया जाता है कि जब उप निरीक्षक स्विफ्ट कार में सवार होकर के जा रहे थे, तब हापुड़ के मेरठ रोड पर उप निरीक्षक के स्विफ्ट कार से ई-रिक्शा छू गया था, जिससे उप निरीक्षक को तेज गुस्सा आ गया था, तब ई रिक्शा सवार महिला और उप निरीक्षक के बीच कहासुनी हो गई थी, तब दरोगा ने महिला से अभद्रता करते हुए ताबड़तोड़ थप्पड़ से पिटाई कर दी थी। उप निरीक्षक अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए थे उन्होंने पिस्टल तक निकाल ली थी।
वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी, विभाग की छवि को धूमिल होने से बचाते हुए पुलिस अधीक्षक ने कड़ा फैसला लिया है।
मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद हापुड़ के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा एपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामले में मीडिया से बात करते हुए हापुड़ पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने कहा कि वायरल वीडियो को मेरे द्वारा देखा गया है, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिस उप निरीक्षक एपी है। उक्त वीडियो को मेरे द्वारा संज्ञान लिया गया है। उप निरीक्षक के द्वारा किए गए आचरण पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वीडियो परीक्षण होने के उपरांत जिस प्रकार के कार्रवाई की आवश्यकता पड़ेगी, उस प्रकार की भी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ