Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निलंबित:चार दरोगा, चार सिपाही के खिलाफ हुई कार्यवाही



उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर अंतर्गत घाटमपुर जमीन कब्जाने के आरोप में कोई कार्रवाई न करते हुए मामले को उच्च अधिकारियों से छिपाए रखने के आरोप में पुलिस उपायुक्त ने चार दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



क्या था मामला

कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट, पुलिस उपायुक्त दक्षिण से मिली जानकारी के मुताबिक घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारा में एक प्लाट पर कब्जेदारी को लेकर विवाद सामने आया था। इसी विवादित प्लांट पर किए जा रहे निर्माण एवं 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने को लेकर पतारा के रहने वाले राम लखन तिवारी पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद तिवारी के शिकायती पत्र पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवड़िया गांव के रहने वाले ओम प्रकाश यादव पुत्र रामलाल और अजीत पुत्र ओमप्रकाश,

थाना काकादेव अंतर्गत शास्त्री नगर के रहने वाले  सतीश पुत्र योगेश और राहुल सिंह पुत्र स्वर्गीय बृज किशोर, थाना कल्याणपुर के आवास विकास एन 242 के रहने वाले पवन कुमार पुत्र महेश कुमार, थाना रावतपुर के रावतपुर गांव निवासी निखिल कुशवाहा पुत्र गुरबचन कुशवाह, थाना साढ़ अंतर्गत उदईपुर गांव के रहने वाले परशुराम पुत्र देशराज और थाना रावतपुर के गणेश नगर रावतपुर रहने वाले संजीव कुशवाहा पुत्र ओंकारनाथ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

मामले की विवेचना उपनिरीक्षक संकित तौगड़ कर रहे थे। विवादित प्लांट के संबंध में किसी भी पक्ष के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई, मामले को उच्च अधिकारियों से छुपाए भी रखा गया।

जांच में खुली पोल

मामले में घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत केवड़िया की रहने वाली रामदेवी पत्नी ओमप्रकाश ने शिकायती पत्र दिया था। कि स्थानीय पुलिस ने जल्दबाजी में घटना की बिना सत्यता जाने बिना पर्याप्त सबूत के आठ लोगों को जेल रवाना कर दिया। 

4 दरोगा सहित 8 निलंबित

मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण के जांच में आठ लोगों को बिना पर्याप्त साक्ष्य के जेल भेजने की बात सत्य पाए जाने पर चार दरोगा और चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

किस पर हुई कार्यवाही 

उप निरीक्षक जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक संकित तौगड़, उप निरीक्षक आशीष चौधरी, उपनिरीक्षक शिव शरण शर्मा, मुख्य आरक्षी प्रथम सिंह, आरक्षी जितेंद्र, आरक्षी कुबेर और पंकज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे