बोले डीएम: दस की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जिलाधिकारी ने मामले में तीन मौतों की पुष्टि की है। मृतकों की संख्या में परिवर्तन होने की भी संभावना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को पिकअप गाड़ी और बस की आमने-सामने भीषण दुर्घटना हो गई। एक पिकअप पर 25 लोग सवार होकर के रक्षाबंधन बंधवाने के लिए अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया।
सलेमपुर में हुआ हादसा
बताया जाता है कि पिकअप सवार लोग बुलंदशहर के सलेमपुर में पहुंचे हुए थे, इसी दौरान उनकी पिकअप निजी बस से टकरा गई, जिससे कोहराम मच गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
लोगों में आक्रोश
भीषण सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला, देखते ही देखते हादसे वाले स्थान पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर रास्ता खाली करवाया।
पिकअप के उड़े परखच्चे
लोगों की माने तो हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना से लोग चौंक पड़े। भीषण सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों की तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप के बॉडी के परखच्चे उड़ गए, पिकअप के बॉडी का एक हिस्सा फैल कर बाहर आ गया, वही बस में भी भारी नुकसान हुआ है।
डीएम ने लिया जायजा
भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी बुलंदशहर जिला अस्पताल पहुंच गए। दुर्घटना में घायल हुए मरीज की स्थिति का जायजा लेकर जिला प्रशासन को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।
बोले डीएम
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी बुलंदशहर ने बताया कि बुलंदशहर से संभल की तरफ जा रही मैक्स पिकअप का निजी बस से दुर्घटना हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया है, इलाज जारी है। घायलों को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, चिकित्सकों से बात करने के बाद घायलों की संख्या का आकलन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ