Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद कैसरगंज को सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन



पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा: आनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने सांसद कैसरगंज को एक ज्ञापन सौंपा है।

रविवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी से मुक्ति के लिए सांसद कैसरगंज के आवास पर एकत्रित होना शुरू किया। देखते देखते कर्मचारियों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एकत्रित सैकड़ो सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सांसद कैसरगंज को अवगत कराया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी फील्ड का कर्मचारी है, जिससे उसकी ड्यूटी अपनी नियुक्ति ग्राम पंचायत के साथ-साथ अन्य स्थानों पर समय-समय पर लगाई जाती है, ऐसे में उनकी उपस्थिति कैसे प्रमाणित हो सकती है? साथ पंचायत भवन खोलने का समय लगभग 10:00 बजे है, कर्मचारियों की ड्यूटी का समय ग्रीष्म काल में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा शीतकाल में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक है, जबकि पंचायत सहायक के ना आने अथवा अवकाश पर रहने के दौरान सफाई कर्मचारी की उपस्थिति नहीं दर्ज हो सकती है। ग्राम पंचायत में मजरे कई होने तथा मजरों से पंचायत भवन की अत्याधिक दूरी होने पर उनकी उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, तथा सफाई कार्य प्रभावित होगा। वर्तमान समय में जैसे जनगणना, निर्वाचन कार्य, अन्य सर्वे कार्य, सांड पकड़ना, गौशाला में ड्यूटी, बीबीआईपी मोमेंट में अन्य जगहों पर ड्यूटी करना, संचारी रोग में अन्यत्र ड्यूटी, ड्राइवर, रसोईया, अर्दली, चपरासी, कंप्यूटर आदि कार्य लिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त करने के लिए सांसद कैसरगंज ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जिला संप्रेक्षक अमीर अहमद, संगठन मंत्री संतोष यादव, पूर्व महामंत्री मनोज मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष करनैलगंज रवि गोस्वामी, दिनेश मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष पडरी कृपाल श्री प्रकाश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर अतुल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज राम सजीवन तिवारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक लोकनाथ शुक्ला, ब्लॉक महामंत्री विजय सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष छपिया प्रदीप वर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छपिया अरविंद मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज सनी राम विक्रमजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बभनजोत धर्मेंद्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बेलसर रघुनाथ मौर्य, ब्लॉक महामंत्री सुधीर सिंह, ब्लॉक कोषाध्याय संतोष वर्मा, रामचंद्र दुबे दिनेश कनौजिया, शिवनंदन मौर्य सहित दर्जनों पदाधिकारी ने संबोधित किया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे