रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जाने के दौरान अचानक रास्ते में पेड़ गिर जाने से मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेटे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक तरबगंज थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव के रहने वाले मां बेटे बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उनके ऊपर अचानक से एक पेड़ गिर पड़ा, जिससे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 32 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, मां रानी पत्नी नंद कुमार पांडे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
बताया जाता है कि गुरुवार के सुबह लगभग 8:30 बजे तरबगंज थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव के मजरे रेहरवा के रहने वाले 32 वर्षीय घनश्याम पांडे पुत्र नंदकुमार पांडे अपनी मां रानी को मोटरसाइकिल पर बैठा करके थाना क्षेत्र के मनहना गांव की रहने वाली अपनी मौसी के घर जा रहे थे। तरबगंज बेलसर मार्ग पर ढ़ोढ़ेपुर कंपोजिट विद्यालय के पास पहुंचे थे तभी अचानक सड़क के किनारे लगा शीशम का पेड़ भरभरा कर बाइक सवार पर गिर पड़ा। जिससे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पहचान करते हुए मामले से भिखारीपुर ग्राम प्रधान राजेश मिश्रा को अवगत कराया। ग्राम प्रधान के सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। उधर स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए मां बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान 32 वर्षीय घनश्याम ने दम तोड़ दिया। वहीं मां रानी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बोले इंस्पेक्टर
घटना के बाबत तरबगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पेड़ घायल युवक की इलाज के दौरान मौत की जानकारी मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ