कृष्ण मोहन
गोंडा:परिवार के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। देखते ही देखते मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान भाई ही भाई के खून का प्यास बन गया। पास में पड़े ईट को उठाकर भाई को पीट दिया, जिससे वह मरणासन्न हो गया। मामले में पिता के तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि भाई भाई के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसमें पिता ने दोनों लड़कों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनो भाई पिता के समझाने पर भी आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हो गया। विवाद के दौरान एक भाई के हाथ में ईट एक आ गया, जिससे भाई ने भाई को ईंट से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
पिता ने दी तहरीर
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंजरिया गांव के रहने वाले मूसे पुत्र भगवती ने मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके लड़कों के बीच आपस में पारिवारिक विवाद हुआ था। जिसमें बाबूलाल ने उग्र होकर अपने भाई ओरीलाल के ऊपर हमला करके मरणासन्न अवस्था में कर दिया है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गंभीर धारा में दर्ज हुआ मुकदमा
पिता के शिकायती पत्र पर आरोपी बेटे के खिलाफ जानलेवा हमला करने, बलपूर्वक मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
झिलाही से गिरफ्तार
मारपीट की जानकारी मिलते ही मनकापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन घटना को अंजाम देने के उपरांत आरोपी भाई बाबूलाल मौके से निकल चुका था। जिसे उपनिरीक्षक लाल जी, हेड कांस्टेबल विजय शंकर राजभर और अजय कुमार गुप्ता ने झिलाही रेलवे क्रासिंग़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बोले इंस्पेक्टर
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता के शिकायती पत्र पर आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ