गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के अलग-अलग शिक्षा क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए आधा दर्जन से अधिक खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी के अनुमोदन पर खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है।
जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से जारी प्रपत्र के मुताबिक जिले के विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को उनके शिक्षा क्षेत्र से स्थानांतरित करते हुए दूसरे शिक्षा क्षेत्र के जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
किसका कहां हुआ तबादला
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडे को स्थानांतरित करते हुए वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है।
तरबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी को स्थानांतरित कर हलधर मऊ भेजा गया है। छपिया में तैनात अंजनी कुमार सिंह को मनकापुर के खंड शिक्षा कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेलसर के खंड शिक्षा अधिकारी रामखेलावन सिंह को बेलसर/मुख्यालय के जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी को मुजेहना से इटियाथोक के लिए स्थानांतरित किया गया है। उपेंद्र त्रिपाठी इटियाथोक के खंड शिक्षा अधिकारी को मुजेहना का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। जिला मुख्यालय पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि को छपिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडे को नवाबगंज खंड शिक्षा कार्यालय भेजा गया है। हलधरमऊ के खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद को तरबगंज का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ