Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेंट जेवियर्स स्कूल में विविध कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंत जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।


14 अगस्त को 14 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम श्रृंखला 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य में आज 14 अगस्त को विद्यालय में विविध आयोजन किए गए। विविध आयोजनों के अंतर्गत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ट्यूलिप हाउस, लिली हाउस, ऑर्किड हाउस एवं लैवेंडर हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की इंचार्ज कंचन श्रीवास्तव और अमित कुमार रहे।


रंगोली प्रतियोगिता की थीम स्वतंत्रता दिवस रही। प्रतियोगिता में 86 अंक लेकर ट्यूलिप हाउस प्रथम रहा । 84 अंकों के साथ लिली हाउस द्वितीय स्थान पर रहा तथा 74 अंकों के साथ ऑर्किड हाउस तृतीय स्थान पर रहा, जबकि 55 अंकों के साथ लैवेंडर चतुर्थ स्थान पर रहा। बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य आसिम रूमी ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि विजेता हाउसों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण 15 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम में निर्णायको की भूमिका में समन्वयक रेखा मैंम, अमन जयसवाल सर एवं जया ने निभाई। इसी क्रम में विद्यालय द्वारा इंटर हाउस राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम इंचार्ज अमित कुमार एवं कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका समन्वयक संगीता सरकार एवं अनुराधा ने निभाई। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में ऑर्किड हाउस 109 अंक लेकर प्रथम, जबकि ट्यूलिप हाउस 107 अंकों के साथ द्वितीय रहा । लिली हाउस ने 106 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। 101 अंकों के साथ लैवेंडर हाउस को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी ने बताया कि बच्चों द्वारा निर्मित की गई राखियों को रक्षाबंधन पर देश के सैनिकों हेतु एस एस बी मुख्यालय में भेजा जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कंचन श्रीवास्तव, अमित, अमन, स्वर्णिम मैंम एवं शाहिदा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे