अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 24 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं के छात्र व छात्राओं ने राधा, कृष्ण, देवकी, बासुदेव, गोपियों की आकर्षक पोशाकों को धारण कर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर जमकर डांस किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी बीच पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा-3 से कक्षा-6 के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बांटा गया था । पहले ग्रुप में लिली हाउस की अश्विका सिंह (कक्षा-3) ने प्रथम, लैवेंडर हाउस के ऐश्वर्यदत सिंह (कक्षा-3) ने द्वितीय और लिली हाउस के हार्दिक पटेल (कक्षा-3) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरे ग्रुप में ऑर्किड हाउस की मिताशी दीक्षित (कक्षा-4) ने प्रथम, लिली हाउस की अविका सिंह (कक्षा-4) ने द्वितीय स्थान और ट्यूलिप हाउस की संस्कृति श्रीवास्तव (कक्षा-4) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे ग्रुप में लिली हाउस की समीक्षा पटेल (कक्षा-6) ने प्रथम, ऑर्किड हाउस के वेश हुसैन (कक्षा-5) ने द्वितीय और ट्यूलिप हाउस के ओम तिवारी (कक्षा-5) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राधा कृष्ण के स्वरूपों में बने बच्चों ने आकर्षक नृत्य कर, सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ऐसा लग रहा था मानो, हर जगह राधा कृष्ण के स्वरूप ही हो। प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इसका महत्व बताया। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में कृष्ण जैसा पुत्र नहीं और मित्र नहीं। जिन्होंने दुनिया को सत्कर्म पर चलने की राह दिखाई। इसलिए हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि हम सबको सच्चे मार्ग पर ही चलना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समन्वयक सीमा बंका और शाहीन खान का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ