अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 31 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी विंग मे ग्रीन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशिका इशिका सुयश आनंद एवं प्रधानाचार्य एमए रूमी रहे ।
कार्यक्रम आयोजक संगीता सरकार ने बताया कि नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों कों रंगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रीन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से पौधे लगवा कर उसमें जल के महत्व को बताया गया । एलकेजी और नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल प्रेजेंटेशन की एक्टिविटी कराई गई । इस कार्यक्रम में बच्चों ने खूब आनंद लिया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय निर्देशिका इशिका आनंद ने ग्रीन डे कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि हरा रंग प्रकृति के विकास का प्रतीक है ।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ग्रीन डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि रंगों के माध्यम से बच्चों को प्रकृति के और नजदीक लाया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा सिंह, रश्मि पांडे, श्वेता सिंह, अनीता सिंह, ख़ुशी शर्मा, प्रभजीत कौर, शालिनी श्रीवास्तव, निहारिका सिंह व सोनम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ