अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को आर्य वीर दल के आवाहन पर विभिन्न संगठनों के लोग बंग्लादेश में हो रहे हिंदुओं का उत्पीड़न, कतलेआम तथा बहू बेटियों के साथ हो रहे बर्बरता के वरोध में शहीद स्मारक वीर विनय चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया । विरोध प्रदर्शन में सदर विधायक पलटू राम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला सहित कई संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
11 अगस्त बंगालादेश में हिंदू नरसंहार पर बलरामपुर में हिंदु आक्रोश सभा शाम 6:00 बजे शहीद स्मारक वीर विनय चौराहा पर आर्य वीर दल के आवाहन पर आयोजित हुआ । सुरक्षा के लिए उपस्थित पुलिस बल द्वारा बैंड पर देश भक्ति गीत गायन के पश्चात शांत यज्ञ से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ । विरोध प्रदर्शन में उपस्थित राष्ट्र भक्तों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया । राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह ने कहा की भारत सरकार को अपनी फौज बांग्लादेश में भेज करके वहां के तीन राज्यों को बांग्लादेश से अलग करके हिंदुओं के लिए एक दक्षिण बंगाल नाम का हिंदू बंगाली राष्ट्र स्थापित करना चाहिए । जिससे कि बंगाली हिंदुओं की रक्षा सुरक्षा सदा सर्वदा के लिए सुनिश्चित हो जाए । बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं के लिए, हिंदुओं पर हो रही लगातार हिंसा व हिंदू बहन बेटियों पर हो रहे हैं दुराचार, बलात्कार तमाम अत्याचारों पर बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, भाजपा नेताअजय सिंह पिंकू, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पहवा, प्रितपाल सिंह स्वामी आत्मानंद, पतंजलि योग समिति के प्रमुख अजय कुमार मिश्रा, राष्ट्र धारक दल के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार त्रिपाठी, सेतुबंध त्रिपाठी सहित तमाम लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया । सभी ने कांग्रेस पार्टी सहिद विभिन्न पार्टी केेे नेताओं द्वारा बांग्लादेश के पक्ष में किए जा रहे टिप्पणी की निंदा किया तथा केंद्र सरकार से मांग किया कि ऐसेे नेताओं के विरुद्ध देश द्रोह केेे तहत कार्रवाई की जाए ।
आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री अशोक आर्य ने "हिंदुओं गर तुम्हारा वतन लुट गया भाग कर तुम बताओ कहां जाओगे" हिंदू जागरण गीत प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया । कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर बांग्लादेश में हिंदू धर्म की मर्यादा की रक्षा करते हुए बलिदान हुए की आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया । शांति पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम में जगदंबा प्रसाद मिश्रा, जगदंबिका प्रसाद मिश्र, अनिल शर्मा, अमित दीक्षित, शिव जगत यादव, मोनू दुबे, दलजीत वर्मा व आमंत्रित किए गए विभिन्न हिंदू संगठन के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ