अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल की हॉकी टीम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय हॉकी मैच का फाइनल मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया है । विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डाक्टर एमपी तिवारी ने टीम के कोच सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं ।
30 अगस्त को ‘‘मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में जिला हॉकी सचिव रश्मि सिंह एवं कोच अमित राणा की संरक्षता में बलरामपुर परेड ग्राउन्ड में विद्यालय के खेलो इंडिया की टीम को हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु हार्दिक शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। विद्यालय की खेलो इंडिया की टीम फाइनल मैच खेलकर विजयी घोषित हुई । विद्यालय की खेलो इंडिया टीम में हॉकी टीम के छात्रों में महेश शुक्ला, अमर पासवान, विवेक गौतम, मुकेश पासवान, देवांश गुप्ता, ओमकार पासवान, हर्ष सिंह, बृजेश वर्मा, अंश श्रीवास्तव, अबू सुलेह, अंकित चौधरी, निशांत सिंह, जीवेश पाण्डेय ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैंच में जीत हासिल की। क्रीडाधिकारी दिनेश कुमार, उप क्रीडाधिकारी कमाल अहमद, ताइक्वाडों कोच नागेन्द्र गिरी, खेलो इंडिया कोच अभय तथा रेफरी में रश्मि सिंह, सचिन, इमरान एवं राजन सैनी उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के खेलो इंडिया हॉकी टीम के सभी छात्रों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् बलरामपुर हाकी संघ की तरफ से खेलो इंडिया हॉकी टीम के छात्रों को एक ट्राफी प्रदान की गयी जिसे पाकर सारे प्रतिभागी बहुत उत्साहित दिखे । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने विद्यालय के खेलो इंडिया टीम के छात्रों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने उपस्थित होकर विजयी टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ