अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की औद्योगिक प्रतिष्ठान बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजनमें स्वतंत्रता दिवस के 77 में वर्षगांठ के अवसर पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया ।
15 अगस्त को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शभारंभ बलरामपुर चीनी मिल के मुख्यप्रधन प्रबंधक के के बजपेई द्वारा किया गया कार्यक्रममें विशिष्ट अतिथि के रूप में एचआर डीके सिंह, डीजीएम पावर प्लांट संजय मिश्रा एवं एजीएम केमिकल ओ पी एस यादव उपस्थित रहे । टूर्नामेंट में टीम दबंग तथा जोशीले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला ।
कड़े एवं रोमांचक मुकाबला में दबंग टीम ने दो एक से जीत दर्ज की ।वॉलीबॉल टीम दबंग का प्रतिनिधित्व एस एस नेगी तथा जोशीले टीम का प्रतिनिधित्व ओ पी यादव द्वारा किया गया मैच रेफरी में रेफरी की भूमिका अनीश शर्मा एवं दीपक थापा ने निभाई । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के के बाजपेई मैं सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । ऐसे आयजनों से अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच परस्पर तालमेल विकसित होता है तथा टीम भावना जागृत होती है ।
दबंग टीम में कैप्टन एस एस नेगी के अलावा दीपक प्रसाद, राजेश्वर सिंह, चंद्रिका यादव, आकाश बंसल, संतोष गुप्ता, पवन शुक्ला, एपी सिंह, उप कप्तान अनूप सिंह तथा जाकिर हुसैन शामिल थे । जोशीले टीम में कैप्टन ओपी यादव के अलावा जाकिर अली, अभिमान मल, अमित कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, दिलीप प्रजापति, आशीष तिवारी, उप कप्तान संदीप कुमार तथा बृजेश कुमार शामिल थे । टूर्नामेंट के दौरान मिल के अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ